Home Featured पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशाखुरानी गिरोह के चार सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार।
May 18, 2019

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशाखुरानी गिरोह के चार सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार।

[highlight txtcolor=”#1e73be”]देखिए वीडियो भी[/highlight]

दरभंगा: शनिवार को दरभंगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। इस संबंध में शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि नशा खिलाकर लोगों को लूटने वाले गिरोह अंतर जिला स्तर पर फैला हुआ है। आज अंतर जिला गिरोह के चार लोग जो इस व्यवसाय में शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो पिस्टल, गोली के साथ-साथ लूटी गई बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास से दो पिस्टल 4 जिंदा गोली दो मैगजीन 8 मोबाइल 120 नशीली गोलियां, 15 लेडीज बैग तीन बड़ा बैग एक वीआईपी सूटकेस मारुति वन बरामद किया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पत्रकारों को बताया कि 17 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा खुरानी गिरोह के सदस्य कादिराबाद से हाईवे की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद तवरित कारवाई करते हुए पुलिस बल ने शिवधारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति वान को रोककर तलाशी ली, तो उसमे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नालंदा जिला के परमानंदपुर थाना के रहने वाले स्व. लाला हरी प्रसाद सिन्हा का पुत्र अशोक सिन्हा बताया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने भी समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले संतलाल राय का पुत्र तूफानी राय मुजफ्फरपुर जिला के अरियरपुर थाना के चक गाजी मुहल्ले का रहने वाला उमेश झा का पुत्र पप्पू कुमार और समस्तीपुर जिले के ही मुफस्सिल थाना का केशव पट्टी का रहने वाला रामजी साहनी का पुत्र इंदल साहनी बताया। इसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली के साथ अशोक सिन्हा के पास से एक पिस्टल और 2 जिंदा गोली बरामद हुआ। तलाशी के क्रम में दो मैगजीन 8 मोबाइल 120 नशीला गोली बरामद किया गया है। इसके निशानदेही पर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, पटना स्थित अशोक सिन्हा के घर नालंदा से 15 लेडीस हैंडबैग तीन बड़ा बैग एक वीआईपी सूटकेस बरामद किया गया। तत्पश्चात इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार ओपी अध्यक्ष मब्बी के लिखित फर्द बयान के आधार पर सदर मब्बी ओपी थाना कांड संख्या 168/19 विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है। वहीं इन चारों अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया के यह लोग रेल से उतरने वाले भोले-भाले व्यक्तियों को शिकार बनाते हैं। ऐसे यात्री जो रात्रि के वक्त रेल से उतर कर घर जाने के लिए अकेले किसी वाहन का इंतजार कर रहे होते हैं। गिरोह के सदस्य में से कोई एक यात्री के पास जाकर यात्री के रूप में इन से बातचीत करते हैं तथा स्वयं को उन्हीं के रूट पर जाने के विषय पर बताते हुए लिफ्ट का लालच देकर अपराधी गाड़ी में बैठा लेते हैं। रास्ते में बात-चीत के क्रम में उसका भरोसा जीतने के बाद सभी लोग आपस में कोल्डड्रिंक पीने के क्रम में एक ग्लास में चुपके से नशीली दवा मिलाकर यात्री को दे देते हैं। पीने के बाद यात्री बेहोश हो जाता है और यह लोग उसके सामानों और पैसों की लूट कर सड़क किनारे फेंक देते हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है और इन लोगों पर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, छपरा, मोतिहारी समेत सैकड़ों घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी और सदर डीएसपी भी मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…