Home Featured दरभंगा के लाल देवेन भारती बने महाराष्ट्र एटीएस के नयें चीफ
May 19, 2019

दरभंगा के लाल देवेन भारती बने महाराष्ट्र एटीएस के नयें चीफ

दरभंगा कार्यालय:मिथिला के लाल देवेन भारती को महाराष्ट्र सरकार ने आतंकवाद विरोधी दस्ते ( एटीएस ) का चीफ के पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि देवेन भारती 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के पद पर पहले से ही तैनात थे। जिन्हें पिछले महीने ही ज्वाइंट सीपी, लाॅ एंड ऑर्डर से ईओडब्ल्यू के पोस्ट पर चुनाव नियमों के अनुसार पोस्टिंग किया गया। श्री भारती ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग की पूर्व प्राध्यापिका डॉ श्रीवास्तव के बेटे हैं। देवेन भारती को एटीएस के चीफ नियुक्त होने पर पूरे मिथिला वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। बताते चलें कि उन्होंने लाॅ एंड ऑर्डर के रूप में लगभग चार साल काम किया। जो किसी भी पुलिस अधिकारी का इतना लंबा कार्यकाल नहीं रहा।

1994 बैच के ऑफिसर देवेन भारती कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे है। जिसमें 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमला और पत्रकार जेडे हत्याकांड हैं। श्री भारती ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन को करारा जवाब देने में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…