Home Featured मतगणना केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबन्ध
May 19, 2019

मतगणना केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबन्ध

21 मई को मतगणना केन्द्र में ड्राई रन किया जायेगा : डीएम

दरभंगा कार्यालय/ मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को 5.30 बजे पूर्वाह्न मतगणना केन्द्र में योगदान करने हेतु कहा गया है। वहां उन्हें रेंडमाइजेशन के तुरंत बाद नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 6 विधान सभा क्षेत्र का 6 अलग-अलग हॉल में गणना होगी। एक हॉल में 14 मतगणना टेबल लगाया जा रहा है। मतगणना हेतु एक टेबल पर एक सुपरवीज़र, एक सहायक, एक माइक्रो ऑब्ज़र्वर एवं एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी को लगाया गया है। बज्रगृह ठीक 7.30 बजे खुलेगा और ई.वी.एम का सी.य. कक्ष में लाया जायेगा जहां 8.00 बजे पूर्वाहन से गणना प्रारम्भ हो जाएगी।

मतगणना करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया गया है।रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोग के निर्देशों को वीडियो प्रोजेक्टर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कर मतगणना कार्य की बारीकियों पर प्रकाश डाला गया।
डी.एम. दरभंगा ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरी सावधानी एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया जाये। बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी से डीएम ने कार्य योजना बताने को कहा। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु जारी आयोग के निर्देशों को भली भांति अध्ययन कर ली जाये ताकि संशय की कोई बात नहीं रह जाये।
डीएम ने बताया कि मतगणना प्रोसेस बिल्कुल सुगम चलनी चाहिए। ARO एवं नोडल को संबंधित कर्मियों के बीच कार्य का बटवारा कर उन्हें दायित्व बोध कराने हेतु कहा गया है।
इसके पूर्व नोडल पदाधिकारी शत्रुध्न कामति ने मतगणना केन्द्र में कर्मियों के योगदान देने, मतों की गणना करने से लेकर परिणाम की घोषना करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।
डी.एम. ने मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को सभी तैयारियाँ 20 मई तक पूरा कर लेने को कहा है। 21 मई को 8.00 बजे पू . बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र में सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित होंगे, जहां मतगणना कार्य का ड्राई रन होगा.
इस बैठक में डी.एम. डॉ. त्यागराजन एस.एम., उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता(विभागीय जांच), सभी नोडल पदाधिकारी, ARO एवं प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…