Home Featured उग्र छात्रों ने कुलानुशासक पर फेंका सियाही
May 20, 2019

उग्र छात्रों ने कुलानुशासक पर फेंका सियाही

दरभंगा कार्यालय / ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी को हटाने कि मांग को लेकर आक्रोशित छात्र विश्व विद्यालय परिसर में पूरे दिन हंगामे करते रहे। छात्र संगठनों का कहना है कि छात्र संग अध्यक्ष का पी जी में नामांकन अवैध है । उनलोगों का मानना है कि यह सभी खुलासा सूचना के अधिकार से तब हुआ जब पी जी मे नामांकित छात्रों के नामांकन जांच परीक्षा का खुलासा हुआ । बतौर छात्र जद ( यू ) विश्व विद्यालय अध्यक्ष राहुल राज का कहना है कि पी जी में नामांकन के लिये जो नामांकन जांच परीक्षा हुआ था उसमें छात्र संघ अध्यक्षा मधुमाला कुमारी शामिल ही नहीं हुई थी तो फिर ये छात्र संघ चुनाव में किस नियम के तहत शामिल हुई एवं अध्यक्ष निर्वाचित हो गई । छात्र संघ अध्यक्षा को हटाने कि माँग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों का आंदोलन पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है । सोमवार को यह आंदोलन तूल पकड़ लिया जब विश्व विद्यालय द्वारा छात्र संघ अध्यक्षा मधुबाला कुमारी को क्लीन चिट दे दिया ।इससे आक्रोशित विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्व विद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए बबाल काटा एवं विश्व विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के विच से किसी छात्र ने कुलानुशासक डॉ अजीत कुमार चौधरी पर सियाही फेंक विरोध किया ।मालूम हो कि छात्र संगठनों का कहना है कि छात्र संघ अध्यक्षा को बचाने में कुलानुशासक अजीत कुमार चौधरी की महती भूमिका है ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…