Home Featured शहर में उत्पन्न जल संकट निदान के लिए बि०रा० नगर विकास मंत्री से मिली महापौर बैजयंती खेड़िया
May 20, 2019

शहर में उत्पन्न जल संकट निदान के लिए बि०रा० नगर विकास मंत्री से मिली महापौर बैजयंती खेड़िया

दरभंगा शहर में उत्पन्न पेयजल संकट से निदान के लिए दरभंगा की महापौर बैजयंती खेड़िया ने आज पटना में राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से भेंट कर तत्काल सभी वार्डों में दो – दो समरसेबल पंप लगाने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया । नगर विकास मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो – दो समरसेबल पंप लगाने का आदेश निर्गत कर दिया है । महापौर बैजयंती खेड़िया ने कहा कि दरभंगा शहर में उत्पन्न पेयजल संकट के निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी वार्डों में नगर निगम के अपने कोष से एक एक समरसेबल पंप लगाए जा रहे हैं और अब जब नगर विकास विभाग की ओर से प्रत्येक वार्ड में दो – दो और समरसेबल पंप लगाने का आदेश दे दिया गया है तो बहुत हद तक पेय जल संकट से निजात मिल सकेगी। महापौर ने बताया कि भीषण गर्मी में पेयजल के लिए लोगों को बहुत ही असुविधा हो रही है । खासकर रमजान का महीना होने से रोजेदारों को भी पानी के किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । महापौर ने पेयजल समस्या से निदान के लिए नगर विकास मंत्री द्वारा तत्काल कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नागरिकों से पानी की बर्बादी रोकने की भी अपील की है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…