Home Featured गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत के आरोप में हुआ हंगामा।
May 20, 2019

गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत के आरोप में हुआ हंगामा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा कार्यालय:जिले के गोराबौराम प्रखंड क्षेत्र के बौराम पीएचसी में किस तरह नवजात को मौत की नींद सुला दिया, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे । देर रात आसी गांव गर्भवती महिला तरन्नुम को उनके परिजन बौराम पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां मरीज की हालत बिगड़ती देख इलाज कर रहे डॉक्टर नफीस ने मरीज के परिजन को तत्काल डी एम सी एच दरभंगा ले जाने की सलाह दी परंतु एम्बुलेंस के ड्राइवर अखिलेश ने मरीज के परिजन से बताया कि गाड़ी खराब है।परिजनों से गाड़ी की इंतजाम नही होते देख नर्स सीता और प्रीति द्वारा पैसे लेकर डीलीवरी का प्रयास किया गया और बच्चा मरा पैदा हुआ। सुबह जब पैसे लेकर आठ बजे के करीब दुसरे मरीज को उसी एम्बुलेंस मे ले जाया गया तो परिजनों ने हंगामा शुरू किया ।उन्होंने इस बच्चे के मौत का जिम्मेवार उस ड्राइवर को करार दिया जिसने देर रात जाने से मना किया था।प्रभारी गंगा नंद झा ने एम्बुलेंस को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है।समाज सेवी तमन्ना खान ने बताया कि बौराम पीएचसी मे दवा हमेशा बाहर से मंगवाया जाता है जबकि बहुत सारी दवा यहाँ एक्सपायर होने के बाद फेक दिया जाता है।मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…