Home Featured विद्यार्थी परिषद् ने किया कुलपति का पुतला दहन
May 22, 2019

विद्यार्थी परिषद् ने किया कुलपति का पुतला दहन

दरभंगा : बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा नगर इकाई द्वारा कल विश्वविद्यालय में घटित घटना को लेकर छात्रों में जो आक्रोश है उसको व्यक्त करते हुए नाका नंबर 5 पर कुलपति का पुतला दहन किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व ,सूरज मिश्रा व श्रीकांत कुमार कर रहे थे।
इस अवसर पर आदित्य कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् द्वारा आज चारों जिला में समस्तीपुर ,बेगूसराय ,दरभंगा , मधुबनी में कुलपति का पुतला दहन किया गया, साथ ही दरभंगा जिला के सभी महाविद्यालय में काला दिवस मनाया गया, कुलपति महोदय की चुप्पी छात्र हित के लिए उचित नहीं हैं, विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर कल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कायराना करवाई की निंदा करते है, साथ ही हम जिला प्रशासन को कहना चाहते हैं  निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करें , नहीं तो दरभंगा को जल्द चक्का जाम किया जाएगा, विद्यार्थी परिषद् करे शब्दों चेतावनी देता है अगर विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो यह खामियाजा माननीय कुलपति महोदय को भुगतना पड़ेगा,।
वहीं इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल शांतिपूर्ण धरना कर रहे अभविप के कार्यकर्ताओं पर हमला छात्र शक्ति पर हमला हैं, इस हमले का हम भर्त्सना करते है और कुलपति को संदेश देना चाहते हैं , जिसके इशारे पर कल पुलिस ने लाठी चलाने का कार्य अभविप कार्यकर्ता पर किया इसपर कुलपति महोदय स्पस्ट कड़े अपना पक्ष, इस घटना से न केवल छात्रों में व्यापक आक्रोश है बल्कि समाज मे भी इस घटना के लेकर आक्रोश व्याप्त है, आगर जल्द दोषियों पर करवाई नही हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जल्द ही विश्वविद्यालय के कार्य व्यवस्था को ठप करने का कार्य करेगी।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित सिंह ने कहा कि कल शिक्षक, व छात्रा के सम्मान में अभाविप के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को साजिश के तहत प्रशासन से लाठीचार्ज करवाया गया, आखिर नितदिन आंदोलन करने वाले पर कोई करवाई से विश्वविद्यालय प्रशासन डरती है, जो आए दिन तालाबन्दी करते है, शिक्षा के दलालों को विश्वविद्यालय संरक्षण देने का कार्य करती है, और दलाल विश्वविद्यालय के भ्रष्ट लोगों के वजह से पल रहे हैं, कल कुलपति महोदय के समक्ष हम अपनी मांग रख चुके है की अविलंव लाठीचार्ज करने वाले को बर्खास्त किया जाए, छात्र संघ अध्यक्ष पर कोई भी एकल फैसला न हो, और कुलनाशक पर स्याही फेंकने वाले की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए ,
इस पुतलादाहन कार्यक्रम में प्र. का.स.स पिंटू भंडारी, माधव झा, प्रिंस कुमार, रामनारायण पंडित, मुकेश कुमार, चैतन्य झा, केशव कुमार, उत्सब पराशर,विवेक कुमार, बीरेंद्र कुमार ,यश जुमनानी के साथ दर्जनों अन्य परिषद कार्यकर्ता इस पुतलादहन कार्यक्रम में शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…