Home Featured पांचवें राउंड के बाद गोपालजी ठाकुर 67,754 मतों से आगे, नोटा तीसरे स्थान पर।
May 23, 2019

पांचवें राउंड के बाद गोपालजी ठाकुर 67,754 मतों से आगे, नोटा तीसरे स्थान पर।

दरभंगा: दरभंगा में लोकसभा चुनाव के मतगणना के पाँच राउंड गिनती की अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबन्धन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी से 67,754 मतों से आगे चल रहे हैं।
पांचों राउंड में गोपालजी ठाकुर ही अब तक लगातार बढ़त बनाये रहे। पहले राउंड की गिनती के बाद 12,669, दूसरे राउंड की गिनती के बाद 26741, तीसरे राउंड के बाद 38295, चौथे राउंड के बाद 52646 तथा पांचवें राउंड की समाप्ति पर 67754 मतों से आगे थे। पांच राउंड की समाप्ति के बाद 2,31,363 मतों की गिनती हुई थी जिसमे गोपालजी ठाकुर को 1,42,152 मत तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी को 74,398 मत प्राप्त हुए थे। पांच राउंड की गिनती के बाद नोटा ने 5086 मत प्राप्त तीसरे नम्बर पर स्थान बनाये रखा था।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…