Home Featured मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वालों को बख्शा नही जाएगा: एसएसपी।
May 31, 2019

मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वालों को बख्शा नही जाएगा: एसएसपी।

दरभंगा: एसएसपी बाबू राम ने शुक्रवार की शाम डीएसपी कार्यालय पहुंचकर बेनीपुर अनुमंडलीय पुलिस क्षेत्र के सभी थानों से संबधित विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की। एसएसपी ने थानों के विभिन्न कांडों से संबधित आईओ व थानाध्यक्षों से मामलों का निष्पादन के संबध में कड़ी पुछताछ की और मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा की मामलों का निष्पादन करने में शिथिलता बरतने बालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कहा कि आपराधिक मामलों मे त्वरित गति से कारवाई नहीं करनेवाले थानाध्यक्षों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा की मुख्य पथ में बेनीपुर, आशापुर व धरौडा चौकों पर बराबर जाम लगने से लोगों को हो रहे परेशानी से जल्द मुक्ति दिलवाई जाएगी। इसके लिए अगर जिला से एक दो सेक्सन पुलिस बल भी भेजना पडेगा तो वे भेजेगें। एसएसपी ने कहा की जिले में बढ रही साईबर अपराध पर पुलिस का कड़ी नजर है। जल्द ही साईबर अपराधियों को चिन्हित कर जेल में बंद किया जाएगा। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। कहा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रुप से वाहन चेकिग अभियान चलाऐंगें और रात्रि गश्ती करेगें। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी छिपे ढंग से शराब का करोबार करनेवालों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। कहा की सभी थानाध्यक्ष पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबध स्थापित कर अपराध पर लगाम लगाएं। समीक्षा के दौरान डीएसपी उमेश्वर चौधरी सहित बहेडा, बहेडी, मनिगाछी, सकतपुर, नेहरा, बाजितपुर सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी व बहेडा थाना के सर्किल इंसपेक्टर मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…