Home Featured शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रखण्ड समन्वयकों के विरूद्ध की गयी कारवाई।
June 3, 2019

शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रखण्ड समन्वयकों के विरूद्ध की गयी कारवाई।

दरभंगा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का जियो टैगिंग एवं लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने में शिथिलता बरतने के चलते कई प्रखण्ड समन्वयकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
उप विकास आयुक्त, दरभंगा डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया कि हनुमाननगर के प्रखण्ड समन्वयक त्रिलोक नाथ झा, बहेड़ी के प्रखण्ड समन्वयक अशोक कुमार पासवान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रखण्ड समन्वयक चंदन कुमार, बहादुरपुर के प्रखण्ड समन्वयक धीरेन्द्र मोहन झा, बिरौल के प्रखण्ड समन्वयक अफताब आलम एवं कुशेश्वरस्थान के प्रखण्ड समन्वयक जयशंकर कुमार को एल.एस.बी.ए. शौचालयों का जियो टैगिंग नहीं करने के चलते उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रखण्ड समन्वयकों द्वारा कर्त्तव्य निर्वह्न में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। इन लोगों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 01 प्रतिशत से भी कम उपलब्धि हासिल की गई है। कार्य में लापरवाही बरतने के चलते इन कर्मियों का 07 दिन का मानदेय की कटौती कर ली गई है। उन्हें 01 सप्ताह में 40 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल करने का अंतिम मौका गया है। इसमें नाकाम होने पर उक्त प्रखण्ड समन्वयकों की संविदा रद्द करने की कारवाई की जाएगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…