Home Featured सुहागिनों ने पति की लंबी आयु केलिए की वटसावित्री की पूजा, रखा निराहार उपवास।
June 3, 2019

सुहागिनों ने पति की लंबी आयु केलिए की वटसावित्री की पूजा, रखा निराहार उपवास।

दरभंगा: सोमवार को सुहागिनों का पर्व वटसावित्री सम्पन्न हुआ। सुहागिनों ने वटवृक्ष की पूजा कर अखण्ड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगा। वटसावित्री पूजन व्रत के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में सुहागिन स्त्रियों ने अपने पति के लम्बी आयु के लिए निराहार उपवास रहने के संकल्प के साथ वट वृक्ष व इसके डाल की पूजा-अर्चना की। मिथिला के व्रत पूजन संस्कृति के अनुसार वृक्ष व इसके डाल की सात परिक्रमा करती हुई वट वृक्ष व डाल में लाल पिले कच्चे धागे को लपेटते हुए मंत्रोच्चरण करती हुई सावित्री सत्यवान की अपने पति के दीघार्यु की कामना अर्चना की। वहीं व्रतियों ने पूजा के दौरान सती सावित्री और सत्यवान की कथा को सुनी। जिस तरह सावित्री ने यमराज से लड़कर अपनी सुहाग की रक्षा की थी। उसी तरह सभी सुहागिनों ने पतियों के दीर्घायु होने की मंगल कामना से इस वटसावित्री ब्रत को संम्पन किया। व्रतियों ने प्रसाद के रूप में कई तरह के फलों एवं मिठाइयों का नैवेद्य सहित चना एवं अंकुरित मूंग को केले के पते पर रख कर अपने ईस्ट को अर्पित कर कथा सुनी। वहीं अधिकांश सुहागिन अपने घरों में वटवृक्ष के डाली व गमले में लगे वटवृक्ष के निकट पूजा अर्चना की।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…