Home Featured महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।
June 4, 2019

महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।

दरभंगा: डा0 एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रांगण में एनएसएस ईकाई के सौजन्य से ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ का आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 एम नेहाल ने किया। प्रो0 नेहाल ने अपने अध्क्षीय संबोधन में पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष प्रकाश डालते हुए छात्राओं को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्व का बोध सरल शब्दों में करावया उन्होंने औद्योगिकीकरण, वनों की कटाई, तकनीकि विकास, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदुषण इत्यादि कई कारणों का उल्लेख भी किया जिससे पर्यावरण दूषित होता जा रहा है तथा सभी जीव-जन्तु, मानव तथा प्रकृति भी प्रभावित हो रहे हैं।
इस दिवस के अवसर पर 28 मई 2019 को निबंध, सेमिनार तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान में ही किया गया था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्थान की लगभग 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया था। निबंध प्रतियोगिता वायु प्रदुषण और मानव जीवन पर उसका प्रभाव विषय पर था जिसमें क्रमशः मनु प्रियदर्शनी एवं निशा कुमारी वर्षा प्रथम, प्रीति आकांक्षा एवं प्रीति झा द्वितीय एवं रिताम्भरा शाही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सेमिनार प्रतियोगिता में पुनः निशा कुमारी वर्षा को प्रथम प्रिया एवं प्रीति आकांक्षा को द्वितीय तथा श्रृष्टि एवं अपराजिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली निशा कुमारी वर्षा एवं द्वितीय स्थान पे रही प्रीति आकांक्षा एवं अनुषका टांटिया एवं तृतीय स्थान अनुराधा सोना ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन डा0 पंकज कुमार चौधरी, सहायक प्रो0 अमित कुमार मिश्रा एवं सहायक प्रो0 दीपेन्द्र कुमार झा ने तथा सेमीनार का मूल्यांकन सहायक प्रो0 अमर चौधरी, प्रो0 दीपेन्द्र कुमार झा तथा सहायक प्रो0 गीता सिन्हा ने एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन सहायक प्रो0 संतोष कुमार, सहायक प्रो0 ब्रजेश कुमार एवं सहायक प्रो0 मो0 आसिफ हबीबी ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 नेहाल, एनएसस प्रोग्राम ऑफिसर डा0 रश्मि कुमारी तथा अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस क्रार्यक्रम का संचालन संस्थान की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सहायक प्रो0 डा0 रश्मि कुमारी ने किया। इस क्रार्यक्रम के सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…