Home Featured आग लगने से करीब दो दर्जन घर स्वाहा, घटना के बाद पीड़ितों को दी गयी त्वरित सहायता राशि।
June 6, 2019

आग लगने से करीब दो दर्जन घर स्वाहा, घटना के बाद पीड़ितों को दी गयी त्वरित सहायता राशि।

हनुमाननगर : गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे हायाघाट थाना क्षेत्र के नेयाम छतौना पंचायत अन्तर्गत गोढ़ारी गांव में आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में अन्न,वस्त्र, बर्तन व आभूषण समेत लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जाता है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। हलांकि अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी जहां से आधा घंटा के भीतर ही दो अग्निशामक वाहन के साथ कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। पीड़ित परिवारों में मसोमात सागर देवी, कपिलदेव राय, सकलदेव राय, कमलदेव राय, जीवछ राय, लालबाबू राय, राकेश राय, राजकुमार राय, भोला राय, सुशील राय, ब्रजकिशोर राय, जयकिशोर राय, रविशंकर राय, मुकेश राय, रामनिहोरा राय, राजेश राय, रौशन राय व फिरोज राय के नाम शामिल हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कैलाश चौधरी ने पीड़ित परिवारों को सरकारी आपदा राहतकोष से तत्काल 9800 रुपये व अन्य मद में 4100 रुपये की राशि खाता में ट्रांसफर करने की बात कही। प्रखंड प्रमुख बसंत कुमार व पूर्व प्रमुख जयकिशोर यादव ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…