Home Featured शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, लापरवाही केलिए थानाध्यक्ष पर होगी कारवाई।
June 6, 2019

शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, लापरवाही केलिए थानाध्यक्ष पर होगी कारवाई।

देखिये छापेमारी के दौरान का वीडियो भी।

देखिये छापेमारी के दौरान का वीडियो भी👆

दरभंगा: सदर थाने क्षेत्र के रमसल्ला गांव में सीआइटी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर देशी शराब की मिनी फैक्ट्री को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि गांव के नदी किनारे में लंबे दिनों से यह फैक्ट्री संचालित थी। गुप्त सूचना पर एसएसपी बाबू राम ने थानेदार की जगह सीआइटी टीम को ऑपरेशन करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीआइटी प्रभारी शिवमुनी प्रसाद के नेतृत्व में जवानों ने छापेमारी की। एक हजार लीटर से अधिक तैयार देशी शराब और कच्चा माल सहित भारी मात्रा में उपस्कर बरामद किया गया। हालांकि, भनक लगने से कारोबारी फरार हो गए। बताया गया है कि शराब फैक्ट्री चलने की सूचना स्थानीय चौकीदार को पहले से थी। बावजूद, सूचना देना उचित नहीं समझा और स्थानीय थाने की ओर से भी समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि इलाके में संचालित देशी शराब की मिनी फैक्ट्री के उदभेदन के बाद एसएसपी ने थानेदार शशिनाथ सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही है। कहा है कि लापरवाही बरतने के कारण थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी। कहा है कि जहां भी सीआइटी की टीम भारी मात्रा में शराब की बरामदगी करेगी वहां के थानेदार लापरवाह और जिम्मेदार माने जाएंगे। फरार होने वाले कारोबारी गोलाई पासवान के पुत्र रंजय पासवान और मदन यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने बताया कि कारोबारी रोजाना 30 से 40 मजदूर रखकर शराब तैयार कराते थे। औसतन 5 सौ लीटर शराब प्रतिदिन तैयार किया जाता था। दो सिलिडर गैस की रोजाना खपत थी। इस सूचना पर छापेमारी कराई गई। वहां से दो गैस सिलिडर, दर्जनों टीना, बर्तन, चूल्हा, शराब बनाने के उपयोग में आने वाली उपस्कर सहित कई सामान की बरामदगी हुई है। जिसकी जब्ती सूची बनाई जा रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…