Home Featured पारस अस्पताल पर एकबार फिर बड़ी लापरवाही का आरोप, अनशन पर बैठे परिजन।
June 6, 2019

पारस अस्पताल पर एकबार फिर बड़ी लापरवाही का आरोप, अनशन पर बैठे परिजन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा में लगता है पारस अस्पताल और लापरवाही के आरोप का चोली-दामन का सम्बन्ध हो गया है जो पीछा छोड़ता नजर नही आ रहा। आये दिन लापरवाही और लापरवाही के कारण मरीज की मौत का आरोप, हल्ला हंगामा, केस मुकदमा होते रहता है। पर आजतक किसी प्रकार की कोई ठोस कारवाई नही हुई है।
एकबार पुनः इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज सोनी झा के परिजन कुमार अभिषेक गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठ गए। परिजनों को आरोप है कि हेपेटाइटिस सी संक्रमित मरीज के डायलिसिस के उपरांत उसी मशीन पर उनके पेशेंट की डायलिसिस की गई। जिससे उनका मरीज हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो गया। इसकी शिकायत नर्सिंग होम प्रबंधन से करने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं की गई। इसके बाद डीएम, एसएसपी व सिविल सर्जन से शिकायत की गई। जांच कमेटी गठित कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। अस्पताल में कोई विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है। बावजूद मरीज को झांसा दिया जाता है। अभिषेक के समर्थन में पहुंचे अमित दुबे, शांति झा, रवींद्र झा आदि परिजनों ने कहा कि जबतक न्याय नहीं मिलेगा भूख हड़ताल पर रहेंगे। उधर, पारस के यूनिट हेड संदीप घोष ने कहा कि हॉस्पिटल में सर्वोतम साफ-सफाई रहती है। इंफेक्शन की कोई गुंजाइश ही नहीं है। मशीन की सफाई व स्टेरिलाइजेशन तय मापदंड के अनुसार किया जाता है। साक्ष्य बताते हैं कि डायलिसिस मरीजों में 9 से 25 फीसद को हेपेटाइटिस सी में तब्दील होने की संभावना रहती है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…