Home Featured स्थान्तरित हुए आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी को दी गई विदाई।
June 7, 2019

स्थान्तरित हुए आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी को दी गई विदाई।

दरभंगा : आकाशवाणी दरभंगा के कार्यक्रम अधिशासी रणधीर ठाकुर तथा अमित कुमार का स्थानांतरण क्रमश: प्रसार भारती मुख्यालय दिल्ली तथा आकाशवाणी सासाराम किया गया है। ये दोनों पदाधिकारियों आकाशवाणी दरभंगा से प्रसारित होने वाले नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी, वाह्य ध्वन्यांकन पर आधारित कार्यक्रमों के निर्माण तथा प्रस्तुति में महती भूमिका निभाते रहे हैं। आज आकाशवाणी दरभंगा परिसर में इन दोनों अधिकारियों का विदाई समारोह पूर्वक किया गया। सहायक केंद्र निदेशक डॉ. उमाशंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में रणधीर ठाकुर तथा अमित कुमार को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग-दोपटा-माला आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए रणधीर ठाकुर में ने कहा दरभंगा हमें बहुत कुछ सिखाया है। यहां कि यादें हमारे सांसो की धड़कन में सदा बनी रहेगी। उन्होंने अपने सहकर्मियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में अमित कुमार ने पिछले 4 वर्षों के दरभंगा प्रवास के दौरान हुए अनुभवों की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में आकाशवाणी संवाददाता मणिकांत झा ने स्वरचित सम्मान पत्र पढ़कर दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया। पुष्पेन्द्र सौरभ के संचालन में चले इस विदाई समारोह को कुशुमाकर दूबे, रजित सिंहा, सुधांशु कुमार, राम नरेश झा, विनीत ठाकुर, मीतेश मिश्र, दीपक कुमार झा, दानेआल आलम, सीताराम शर्मा, दामोदर प्रसाद सिंह, राकेश नन्दन, आशुतोष कुमार, प्रतिभा प्रीति, संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व दोनों पदाधिकारियों ने स्टूडियो परिसर में स्थापित महाकवि विद्यापति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…