Home Featured सीएम साइंस कॉलेज में प्रधानाचार्य ने की एक नई परंपरा की शुरुआत।
June 8, 2019

सीएम साइंस कॉलेज में प्रधानाचार्य ने की एक नई परंपरा की शुरुआत।

दरभंगा: सीएम साइंस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में शिक्षकों की कमी को देखते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने शनिवार को एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं की पांचवें पत्र (बायो-फर्टिलाइजर) की कक्षा ली। उन्होंने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों के मद्देनजर उन्होंने यह कदम उठाया है। डॉ प्रसाद ने बताया कि एक शिक्षक होने के नाते विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरत को पूरा करना उनका प्राथमिक कर्तव्य है। ऐसे में उन्होंने प्रधानाचार्य के रुप में प्रशासनिक दायित्वों की पूर्ति के साथ-साथ शिक्षक के धर्म का निर्वाह करने की दिशा में एक पहल की है। प्रधानाचार्य के इस पहल से विद्यार्थियों में काफी हर्ष है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…