Home Featured जलसंकट से निजात के लिए 112 वर्ष पुराने कुएं को पुनर्जीवित करने का प्रयास।
June 8, 2019

जलसंकट से निजात के लिए 112 वर्ष पुराने कुएं को पुनर्जीवित करने का प्रयास।

दरभंगा: पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने कोतवाली ओपी मिलान चौक के बीच 120 वर्षो से भी अधिक पुराने कुएं की सफाई उड़ाही करना प्रारंभ कर दिया है। इसमें वार्ड 21 एवं वार्ड 25 के दर्जनों लोग श्रमदान कर रहे हैं। बताया जाता है कि दरभंगा के 1901 के नक्शे में यह कुआं है। बुजुर्ग बताते हैं कि साठ के दशक तक इसी कुएं के पानी से लोग खाना बनाते थे और पीते थे। अन्य कार्य के लिए लाल पोखर के पानी का उपयोग करते थे। 80 के दशक तक इसके पानी का उपयोग नहाने, कपड़ा इत्यादि धोने के काम तथा शादी विवाह में विधि विधान के कार्य तक में उपयोग में रह गया। चापाकल, फिर मोटर युग मे लोग इसे भूलते गए, लेकिन इस बार पानी की किल्लत ने इस पारंपरिक जल श्रोत के महत्व की याद दिलाई और दर्जनों लोगों ने इसकी सफाई में शनिवार से हाथ लगाया। वार्ड 25 की पार्षद शाहिदा तरन्नुम एवं 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा भी इसमें सहयोग कर रही हैं।सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह में यह पारंपरिक जल श्रोत कर पानी को इलाके के लोग उपयोग करेंगे और यह दूसरे कुएं, तालाबों के लिए भी एक मिशाल साबित होगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…