Home Featured जलसंकट के खिलाफ माले ने किया पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव।
June 10, 2019

जलसंकट के खिलाफ माले ने किया पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव।

दरभंगा: जिले में शहर से लेकर गांव तक भीषण जलसंकट उतपन्न हो चुका है। लोगो तक पानी नही पहुँच पा रहा है। इस जलसंकट को दूर कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए भाकपा माले जिला कमेटी के बैनर तले सोमवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। कर्पूरी चौक से भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला जो नाका 6, रहमगंज होते हुए कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव कर लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य नंदलाल ठाकुर, अशोक पासवान, जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, गणेश महतो, विश्वनाथ पासवान, संतोष यादव, रसीदा खातून, शनिचरी देवी, विनोद सिंह, फूलो देवी, सुनीता देवी आदि ने किया। प्रदर्शनकारी कार्यपालक अभियंता कार्यालय में पहुंचने पर पूर्व सूचना के बाद भी अधिकारी के नदारद रहने से आक्रोशित हो उठे और कार्यालय में घुसकर नारेबाजी करने लगे। अगर-मगर बंद करो, पानी का प्रबंध करो, जल संकट का निदान करो, कार्यपालक अभियंता खोलो कान, नहीं तो होगा नींद हराम आदि नारे लगाए गए। कार्यालय के गेट पर ही गणेश महतो की अध्यक्षता में सभा हुई। इसमें भाकपा (माले) के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि आज भीषण जल संकट से लोग परेशान हैं और पीएचईडी अपनी सुस्ती नहीं तोड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि हायाघाट के कई पंचायतों में पीने के पानी पर आफत हैं, लेकिन एक भी जगह कोई काम नहीं हो रहा है। हायाघाट के विभिन्न पंचायतों में चापाकल दें, नहीं तो चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। हनुमाननगर प्रखंड के द्वारिकापुरी गांव में ना नल-जल योजना पहुंची है और ना ही सूखे चापाकलों का कोई विकल्प दिया गया है। नदी लोगों का एकमात्र सहारा रह गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुशंसा के बाद भी चार महीने के बाद एक अदद चापाकल नहीं गाड़ा जाता है। जल्द वहां चापाकल गाड़ा जाए। जलसंकट से प्रभावित पंचायतों में 20-20 चापाकल युद्धस्तर पर गाड़ा जाए। सभा को हरि पासवान, विनोद सिंह, मुंशी यादव, रसीदा खातून, शनिचरी देवी आदि ने संबोधित किया।शाम में कार्यपालक अभियंता से मांग पत्र पर विस्तार से वार्ता हुई। वार्ता में कार्यपालक अभियंता ने हर स्तर पर कमी को दूर करने का प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह में परिणाम दिखने लगेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…