Home Featured दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा, जल्द चालू होने की उम्मीद।
June 10, 2019

दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा, जल्द चालू होने की उम्मीद।

दरभंगा: दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तीन-चार दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरा काम शुरू कर देगा। जंक्शन के टेलीकॉम इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय की योजना के अनुसार दरभंगा जंक्शन पर 42 सामान्य कोटि के तथा छह मूविंग सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर केबलिंग का काम चल रहा है। प्लेटफॉर्म एक एवं दो पर तकरीबन सभी कार्य पूरा कर लिया गया है। प्लेटफॉर्म एक पर सीसीटीवी कैमरा तीन-चार दिनों के अंदर कार्य करना आरंभ कर देगा। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भी केबल एवं सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह सेट कर दिया गया है। लेकिन इसमें कुछ तकनीकी कार्य अभी बाकी है।

उन्होंने कहा कि जंक्शन की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्लेटफार्म एक एवं महत्वपूर्ण जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा एक साथ कार्य करना आरंभ कर देगा। मालूम हो कि बरसों से समस्तीपुर रेल मंडल के ‘ए वन दर्जा प्राप्त स्टेशन दरभंगा जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग विभिन्न संगठनों की ओर से की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा जैसे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य है। विशेष रूप से दरभंगा जंक्शन इतना महत्वपूर्ण स्टेशन रहते हुए भी चारों तरफ से खुला पड़ा है। हर तरफ से जंक्शन परिसर में प्रवेश करने का रास्ता है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे का कार्य करना अनिवार्य है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय की ओर से जिस कैप्टन मैन कंपनी को सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य आवंटित किया गया है, उस कंपनी की ओर से कछुए की रफ्तार से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसी वजह से इस कार्य को पूरा होने में इतना समय लग रहा है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…