Home Featured वनरक्षी पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 16 जून को होगी।
June 12, 2019

वनरक्षी पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 16 जून को होगी।

दरभंगा :- केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्त्ती), बिहार द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग में वनरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 16 जून 2019 दिन रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।

दरभंगा जिला में इस परीक्षा हेतु कुल 21 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। इसमें मिल्लत कॉलेज, बी.के.डी. राजकीय उच्च विद्यालय, सी.एम. कॉलेज, किलाघाट, +2 एम.एल.एकेडमी, लहेरियासराय, मारवाड़ी कॉलेज, महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज, +2 राज उच्च विद्यालय, रोज पब्लिक स्कूल, जी.एम. गंज, के.एस. कॉलेज, लहेरियासराय, +2 एम.ए.आर.एम. लालबाग, नागेन्द्र झा महिला कॉलेज, एम.एम.टी.एम. कॉलेज, बेलवी रोड, महात्मा गाँधी कॉलेज, सुंदरपुर, +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय, +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय,एम.आर.एम. कॉलेज, लालबाग, आर.एन.एम. राजकीय बालिका +2 विद्यालय, +2 देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, +2 शफी मुस्लिम हाई स्कूल एवं +2 पूर्वाचल उच्च विद्यालय, राय साहेब पोखर, लहेरियासराय, दरभंगा के नाम शामिल है।
केन्द्रीय परीक्षा पर्षद द्वारा इस परीक्षा के पूर्ण स्वच्छ, कदाचार मुक्त सपन्न कराने हेतु निदेश दिया गया है। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जाँच की जायेगी। परीक्षार्थी को अपने साथ परीक्षा प्रवेश पत्र, कलम एवं एक वैध फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का चिटपूर्जा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाईल फोन, पेजर, कैलकुलेटर, घड़ी आदि परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जायेगा।
परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए यह निदेश सभी केन्द्रधीक्षक एवं वीक्षकों पर भी लागू होगा। उन्हें भी मोबाईल फोन परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं ले जाने है।
परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थी निदेशानुसार ई-प्रवेश पत्र केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्त्ती) की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा अपने खर्च पर डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र पर्षद के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
यह परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न एक चलेगी। दृष्टिहीन अथवा कम दृष्टि वाले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित समय से साथ-साथ प्रतिघंटा 15 मिनट के दर से कुल तीस मिनट अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा। पर्षद द्वारा निदेश दिया गया है कि एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी को बैठाया जाय। अगर बेंच बड़ी है तो इसके दोनों किनारे पर एक-एक परीक्षार्थी को बैठाया जा सकता है।
यह परीक्षा पूर्णतः वस्तुनिष्ट(Objective) है। इसके ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में है। एक प्रति मूल है तथा दूसरी उसकी कार्बन प्रति है। पर्षद द्वारा निदेश दिया गया है कि उत्तर पुस्तिका पर उत्तर अंकित करने के लिए केबल काले या नीले रंग के बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग किया जायेगा।
केन्द्रीय चयन पर्षद के निदेशानुसार पूरी परीक्षा अवधि में बिना रूकावट वीडियोग्राफी कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रो पर सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जायेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…