Home Featured सामान्य से 54% कम हुई है बारिश, हनुमाननगर में सबसे कम एवं गौड़ाबौराम में सबसे अधिक वर्षा।
June 13, 2019

सामान्य से 54% कम हुई है बारिश, हनुमाननगर में सबसे कम एवं गौड़ाबौराम में सबसे अधिक वर्षा।

देखिये वीडियो भी

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा को बाढ़ क्षेत्र कहा जाता है। ऐसे में लगातार दो वर्षों से सामान्य से लगभग पचास प्रतिशत कम वर्षा होना गंभीर चिंता का विषय है। इसी कारण जलस्तर नीचे चला गया और जलसंकट की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि ने बताया कि इस वर्ष भी मई माह में जहाँ सामान्य वर्षा 59.94 मिमी होना चाहिए वहां मात्र 18.90 मिमी हुआ। इस प्रकार मई 2019 में सामान्य से 68.5% प्रतिशत कम वर्षा हुआ। जून 2019 में भी 12 जून से पहले तक मात्र 22.54 मिमी वर्षा हुआ जो सामान्य से लगभग 64% कम था। 12 जून को वर्षा होने पर मात्रा थोड़ा बढ़ा परंतु फिर भी 12 जून तक हुए वर्षा के वाबजूद यह सामान्य से 52.04% कम ही है।
विगत वर्षों की बात करें तो 2015 में 13932 मिमी तथा 2016 में 18552.1 मिमी जबकि 2017 में 20992.3 मिमी वर्षा हुई और 2017 में बाढ़ की स्थिति भी उतपन्न हुई थी। परंतु पुनः 2018 में वर्षा सामान्य से लगभग 50% कम हुई और यह 9762.8 मिमी रिकॉर्ड किया गया। इस वर्ष 2019 में 12 जून तक मात्र 1902.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है जो सामान्य से लगभग 54% कम है।
प्रखंडो की बात करें तो इस वर्ष सबसे कम वर्षा हनुमाननगर प्रखंड में हुआ है। कम वर्षा वाले प्रखंडो में हनुमाननगर के बाद सिंहवाड़ा दूसरे, हायाघाट तीसरे, बहादुरपुर चौथे तथा घनश्यामपुर पांचवे स्थान पर है। इस वर्ष सबसे अधिक वर्षा अभीतक बिरौल में 165.8 मिली रिकॉर्ड की गयी है, वहीं दूसरे स्थान पर गौड़ाबौराम रहा है जहाँ 160.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है।
अगर उपरोक्त आंकड़े के अनुसार बारिश की स्थिति में जल्द सुधार नही हुआ तो आने वाले समय मे निश्चित रूप से स्थिति अत्यधिक भयावह होने की संभावना है। ऐसे में जल संरक्षण के तमाम उपायों पर निश्चित रूप से सभी आम एवं खास को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…