Home Featured एक सप्ताह में 40 हजार शौचालय लाभुकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि : डीएम।
June 13, 2019

एक सप्ताह में 40 हजार शौचालय लाभुकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि : डीएम।

दरभंगा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक सप्ताह में पूरा कराने का अभियान जिला प्रशासन ने चलाया है। जिला में पूर्व में शौचालय का निर्माण कराया गया है। बने हुए शौचालयों का भुगतान के लिये जिओ टैगिंग एवं आधार का अद्यतीकरण आवश्यक होता है। इसी कार्य में प्रखंड पिछड़ रहें थे। लिहाजा जिलाधिकारी ने इस कार्य को मिशन मोड में कराने का निर्णय लिये है। इसके लिये सभी प्रखंडों मेँ जाँच टीम गठित करके उसे ट्रेनिंग दे दिया गया हैं। जांच टीम में शामिल कर्मी कल समाहरणालय में आकर अपने-अपने प्रखंड के लाभार्थियों की सूचि प्राप्त करेंगे और आवंटित पंचायतों में भ्रमण कर निर्मित शौचालयों का सत्यापन करेंगे। जिलाधिकारी ने इनलोगो को तीन दिनों में जांच प्रतिवेदन जिला में समर्पित करने का निदेश दिया है। जांच में शौचालय के साथ लाभार्थी के आधार को भी अपडेट किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया है कि जांच कर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर दिनांक 21 जून को जिला में ही कैंप लगाकर शौचालय का प्रोत्साहन राशि लाभुक के बैंक खाते में सीधे अंतरित कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के अपनाने से बिचौलिए बाहर हो जाएंगे। इस प्रक्रिया की रूप रेखा की जानकारी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को दिया गया। डीएम ने सभी को कल जिला में जांचकर्मी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है की इस कार्य में थोड़ी भी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी कर्मि के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होगी उसे सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद द्वारा सभी को इस अभियान-कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि कुल 40547 लाभार्थियों के शौचालय का जिओ टैगिंग हो गया है। जिसका सत्यापन कराके इसके लाभार्थी को देय राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। जांच कार्य में जीविका के प्रखंड स्तरीय कर्मी भी भाग लेंगे। जीविका ने भी अपने कर्मियों को शौचालय जांच कार्य में योगदान करने हेतु निर्देश दिया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…