Home Featured नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर ग्रुप डी कर्मियों के बहाली के प्रस्ताव पर लगी मुहर।
June 13, 2019

नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर ग्रुप डी कर्मियों के बहाली के प्रस्ताव पर लगी मुहर।

दरभंगा: दरभंगा नगर निगम में ग्रुप डी कर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल करने संबंधी विज्ञापन के प्रारूप पर विचार को लेकर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक गुरुवार को हुई। बैठक के एकमात्र एजेंडा पर किसी तरह की विशेष चर्चा नहीं हुई। लेकिन, स्थायी समिति के कई सदस्यों की असहमति के बाद भी इसपर मुहर लग गई। स्थायी समिति के सदस्य अजय जालान ने सभी आउटसोर्सिंग पर बहाल होने वाले कर्मियों को पूर्व की तरह भुगतान एवं सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक के माध्यम से भुगतान कराने का प्रस्ताव दिया। कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में है। न्यायालय का फैसला इसपर प्रभावी होगा। सोहन यादव, विनोद मंडल, नूसरत आलम एजेंडे पर सहमत थे। उपमहापौर बदरूजम्मां खां, स्थायी समिति के सदस्य शिवगतुल्लाह खां उर्फ डब्बू खां, आशा किशोर प्रजापति व सुबोध कुमार ने एजेंडा पर असहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता महापौर वैजयंती देवी खेड़िया ने की। बैठक में उपमहापौर, स्थायी समिति के सदस्यों के अलावा नगर आयुक्त डॉ. रवींद्र नाथ, उप नगर आयुक्त कमलनाथ, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सिटी मैनेजर नागमणि सिंह, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, सहायक नगर अभियंता सउद आलम आदि मौजूद रहे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…