Home Featured कुलपति ने की कानूनी एवं विकासात्मक कार्यों में सहयोग देने की अपील।
June 14, 2019

कुलपति ने की कानूनी एवं विकासात्मक कार्यों में सहयोग देने की अपील।

दरभंगा कार्यालय:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अभिषद् की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के आरंभ में कुलपति ने अभिषद् के नये सदस्यों प्रो० दिलिप चौधरी, प्रो० हरि नारायण सिंह , मीना झा, प्रो० विनोद चौधरी का पाग चादर माला से स्वागत किया गया । तत्पश्चात वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार जिनका स्थानान्तरण बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर हो गया है उन्हें भी कुलपति के द्वारा पाग चादर से सम्मानित किया गया।बैठक की कार्यवाही गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से सदस्य सचिव कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के द्वारा आरंभ किया गया । बैठक के आरंभ में प्रो० दिलीप कुमार चौधरी ने कुलपति को विश्वास दिलाया की रचनात्मक ,कानूनी एवं विकासात्मक कार्यों में हम सभी सदस्य आपका सहयोग करेंगे ।प्रो० हरि नारायण सिंह ने कहा कि मुझे अपने ही घर में स्वागत किया गया है। मैं आज भी विश्वविद्यालय का अंग हूं क्योंकि पेंशन पाता हूं । उन्होंने सम्मानित किए जाने पर कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया । मीना झा ने भी विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए जाने पर कुलपति को धन्यवाद दिया। अभिषद् के कतिपय सदस्यों ने गत कार्यवाही की सूचना बैठक के पूर्व न दिए जाने के कारण इसकी सम्पूष्टि एवं प्रस्तावित विचारणीय विन्दुओं पर विमर्श में असमर्थता व्यक्त की। इस संदर्भ में कुलपति ने कहा कि 7 जून से 12 जून तक विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ऐसी स्थिति सामने आई है। उन्होंने अनुरोध किया कि आवश्यक एजेंडा पर गौर किया जाए एवं उसे पास किया जाय । उन्होंने कहा कि आगे शीघ्र बैठक रखी जाएगी जिसमें अन्य बिंदुओं पर विचार किया जाएगा । सदस्यों ने परीक्षा परिषद् की विभिन्न बैठकों के सारे प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया तथा हिंदी विषय चयन समिति की अनुशंसा पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को अनुमोदित किया । बैठक में संजय सरावगी ,डा० वैद्यनाथ चौधरी , कुलानुशासक डा० अजीत चौधरी डीएसडब्ल्यू प्रो० रतन कुमार चौधरी ,डा०दयानंद पासवान, डा० विजय कुमार मिश्रा , प्रो० प्रीती झा एवं डा० अमर कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…