Home Featured दरभंगा प्रक्षेत्र में विभिन्न मामलों में 770 गिफ्तारियां-आईजी
June 14, 2019

दरभंगा प्रक्षेत्र में विभिन्न मामलों में 770 गिफ्तारियां-आईजी

दरभंगा कार्यालय: दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दराद ने प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का जिला वार विवरण सार्वजनिक किया ।आईजी के मुताबिक ,दरभंगा जिले में कुल 200, मधुबनी में 128 ,समस्तीपुर में 164, सहरसा में 37 ,सुपौल में 102, कटिहार में 50 ,किशनगंज में 27 एवं अरहरिया में 62 की गिरफ्तारियां हुईं। 7 जून से 13 जून 2019 के बीच इस प्रकार से कुल 770 विभिन्न मामलों में गिरफ्तारियां हुईं ।वहीं, इसी अवधि के दौरान आग्नेयास्त्र के मामलों में सहरसा में दो, मधेपुरा में एक ,कटिहार में एक की बरामदगी हुईं ।इस प्रकार से दरभंगा प्रक्षेत्र में कुल 3 आग्नेयास्त्र व 1 कारतूस की बरामदगी हुईं। इसी प्रकार ,जब्त वाहनों की संख्या 250 रही व 8 लाख 12 हजार 260 रुपये जुर्माना वसूला गया। 


शराबबंदी कानून के तहत दरभंगा प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में कुल 7701.607 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। वही 3953.95 लीटर देशी शराब जप्त की गई है। प्रक्षेत्र के दरभंगा जिला में विभिन्न घटनाओं के साथ शराब बनाने का 2 गैस चूल्हा,4 गैस सिलेंडर,5 तसला,1बाल्टी,1 चाकू,2 मोबाइल,2 बोरा गैर लाइसेंसी दवा एवं मधुबनी जिले में 20 मोटरसाइकिल ,एक कार, समस्तीपुर जिले में 4 मोबाइल, सहरसा जिले में मोटरसाइकिल का खुला पार्ट पुर्जा,कटिहार जिले में 5 मोटरसाइकिल ,1कार,1 वीडियो कैमरा,1 मास्टर चाबी,1 डिक्की का मास्टर चाबी एवं 2 मोबाइल फोन ,80 पीस लॉटरी का टिकट के साथ साथ किशनगंज जिला में 1 कार्टून औषधी,1 टीवी,31 पशु एवं अररिया जिले में 74 लीटर कफ सिरप,31 मवेशी,1 मोबाइल बरामद किया गया है ।वही प्रक्षेत्र के शीर्ष अपराधी दरभंगा में 3 ,मधुबनी में 11,समस्तीपुर में 1 ,सहरसा में 5 ,सुपौल 7 ,कटिहार में 10,अररिया में 4 कुल शीर्ष अपराधी 41 की गिरफ्तारी हुईं।उक्त जानकारी दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दराद ने दिया।
Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…