Home Featured जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब और असहाय लोगों को देगा निशुल्क कानूनी मदद: जिला जज।
June 16, 2019

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब और असहाय लोगों को देगा निशुल्क कानूनी मदद: जिला जज।

दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित पैनल अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वे लोग और बेहतर ढंग से लोगों को कानूनी मदद उपलब्ध कराएंगे। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करेंगे। जिला जज श्री सिंह ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त पैनल अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता नई नई जानकारियां प्राप्त किए हैं तथा अपने अनुभव के माध्यम से समाज के गरीब और असहाय लोगों को लाभ पहुंचाएंगे। इससे पूर्व मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्ति एडीजे एनके लाल एवं पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रविंद्र नाथ तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए विभिन्न कानून संबंधित जानकारियां दी। प्रशिक्षकों ने जूवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटक्शन आफ चिल्ड्रेन एक्ट 2015, प्रोटेक्शन आॅफ वूमेन फ्रॉम डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005, दी कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 1986, बिहार विक्टिम कंपनसेशन स्कीम 2014, नालसा इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन आॅफ पूवर्टी एलिवेशन स्कीम 2015, सहित अन्य कानूनी विषयों की जानकारी उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं को दी प्रशिक्षकों ने रिमांड लॉयर एवं विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पैनल अधिवक्ताओं के कर्तव्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार सिंह ने किया। मौके पर अधिवक्ता गौरी शंकर चौधरी, अमरनाथ झा, विजय कुमार चौधरी, तौसीफ अख्तर, माया शंकर, मृदुला सिंह, बेबी सरोज, अल्पना मिश्रा, किरण कुमारी, प्रतिमा लाल, ललन कुमार, ज्ञान प्रकाश, जवाहर प्रसाद, रमेश पासवान सहित डीएलएसए के कर्मी मुन्ना दास संजय कुमार मो. इमामुद्दीन, मोहन झा, प्रदीप साफी, कमलेश कुमार, सुजीत कुमार, रंजय कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…