Home Featured पर्यावरण और प्रकृति दोनों शिक्षा के ही पहलु, इन विषयों को भी बच्चों को चाहिए जानना: डॉ. सिंह
June 16, 2019

पर्यावरण और प्रकृति दोनों शिक्षा के ही पहलु, इन विषयों को भी बच्चों को चाहिए जानना: डॉ. सिंह

दरभंगा : इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय की दरभंगा शाखा के क्षेत्रिय निदेशक डॉ. शम्भु शरण सिंह ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति दोनों शिक्षा के ही पहलु हैं। अत: इन विषयों को भी बच्चों को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप से देखें तो शिक्षक का मूल्यांकन छात्र ही करते हैं। उन्होंने कह कि आज से 15 वर्ष बाद भारत कैसा होगा यह आप पर निर्भर है। क्योंकि प्रथम कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के छात्रों का भविष्य आपके जिम्मे हैं। क्षेत्रिय निदेशक श्री सिंह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में आयोजित बीएड के छात्र व अध्यापकों को कार्यशाला के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज चारों तरफ ज्ञान ही ज्ञान है। वह समय चला गया जब ज्ञान के लिए सिर्फ और सिर्फ शिक्षक की बाट देखनी होती थी। आज सूचना प्रोद्यौगिकी के कारण ज्ञान अर्जन में नई क्रांति आई है। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि समाज को बदलने की जवाबदेही आपकी है। शिक्षा का स्तर गिर रहा है। आपके स्तर से ही शिक्षा की क्रांति में बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौलिक कर्तव्य को भी आपको समझना होगा। जिससे राष्ट्र का निर्माण बेहतर तरीके से होगा। इस मौके पर अमेरिका से आये लुसियाना विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेश राय ने कहा कि आज की परिस्थिति में शिक्षकों को अपने ज्ञान को विस्तार से फैलाने की जरूरत है। पात्र की पात्रता देखकर ही ज्ञान देना चाहिए। इस मौके पर डॉ. जाकिर हुसैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. डी. एन. सिंह ने भी विचार रखे। कार्यशाला की अध्यक्षता दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह ने की। आगत अतिथियों का स्वागत उप निदेशक डॉ. विजय कुमार और कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ. शम्भु प्रसाद, डॉ. अरविंद कुमार मिलन, डॉ. मुक्तामणि, डॉ. निधि वत्स, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. के. एन. श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…