Home Featured राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लोने का डीएम ने दिया आदेश।
June 19, 2019

राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लोने का डीएम ने दिया आदेश।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों के प्रभारी पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण में तेजी लोने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम क्वार्टर में राजस्व वसूली का प्रतिशत् लक्ष्य से कम है। जिसमें तेजी लाने की जरूरत है। वे सभाकक्ष में आयोजित आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के राजस्व संग्रहण आँकड़े की बारी-बारी से समीक्षा किया गया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त, दरभंगा द्वारा बताया गया कि जी.एस.टी. की राशि रिपोर्ट में सम्मिलित नहीं की गई है, जिसके चलते राजस्व वसूली कम प्रतिवेदित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के माह मई 2019 के लक्ष्य 88.75 के विरूद्ध माह की प्राप्ति 4.91 है जो लक्ष्य का 5.53 प्रतिशत है। प्रभारी जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि प्रतिवेदित माह में 96.05 प्रतिशत् राजस्व संग्रहण हुआ है। वहीं जिला परिवहन, राष्ट्रीय बचत, खनन, सहकारिता, मत्स्य, मापतौल, उद्योग, औषधि आदि विभागों के राजस्व संग्रहण अपेक्षाकृत काफी कम प्रतिवेदित हुई। जिलाधिकारी ने उक्त विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने को कहा है। जिलाधिकारी ने मापतौल निरीक्षक एवं सहायक औषधि नियंत्रक को अपने-अपने क्षेत्राधीन दुकानों में नियमित छापामारी करने एवं निरीक्षण करने का निदेश दिया है। वहीं मत्स्य पदाधिकारी को अतिक्रमित सैरातों की सूची संबंधित अंचलाधिकारी को सौपने का निदेश दिया गया है। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये जिसके चलते इनके विभाग की समीक्षा नहीं हो सकी। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने पर घोर नाराजगी जाहिर किया गया और इनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…