Home Featured अफवाह फैलाने और तोड़फोड़ के आरोप में दो दर्जन मुहल्लेवासियों पर भी नामजद प्राथमिकी।
June 20, 2019

अफवाह फैलाने और तोड़फोड़ के आरोप में दो दर्जन मुहल्लेवासियों पर भी नामजद प्राथमिकी।

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मुहल्ले में ईलाजरत युवक तनवीर की मौत की खबर फैलाने का मामला भूमि विवाद के रूप में सामने आया है। इस मामले में आज तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना को लेकर नसीम अंसारी के घायल पुत्र मो. तनवीर के आवेदन पर पूर्व निगम पार्षद मो. जुबैर उर्फ भोला सहित उनके चार पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं पूर्व निगम पार्षद भोला की पत्नी फरीदा खातून के आवेदन पर 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा हंगामा, तोड़फोड़ और सड़क पर बवाल के मामले में सदर अंचालधिकारी के आवेदन पर सेनापत मुहल्ला के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इधर हंगामा करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यदि समय रहते मौके पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचती, तो पूर्व पार्षद की जान भी जा सकती थी। इसी बीच पुलिस ने पूर्व पार्षद के घर जाकर दो पुत्रों को लेकर थाना ले आई है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…