Home Featured डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 22 केंद्रों पर, 8235 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
June 21, 2019

डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 22 केंद्रों पर, 8235 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।

परीक्षा हॉल के अन्दर जूता, फूल शर्ट पहनकर जाने पर रोक

दरभंगा : डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2019 को पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।जिला प्रसाशन द्वारा सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर सशत्र बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो इस परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचरमुक्त सम्पन्न कराने मे अपनी भूमिका निभाएंगे ।इस बाबत

जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ शनिवार 11.00 बजे  अम्बेडकर सभा भवन में एक बैठक आयोजित कर इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु बिहार संजुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के निर्देशों के बारे मे ब्रीफ किया जाएगा।
परीक्षा परिषद् के निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी सह जोनल कोऑर्डिनेटर द्वारा इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता को सहायक जोनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है ।
दरभंगा जिला मे कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमे कुल 8235 अभ्यर्थी भाग लेंगे।परीक्षा केंद्रों में मिल्ल्त कॉलेज, बीडीके जिला स्कूल, सीएमकॉलेज,मारवाड़ी कॉलेज,एमएलएसएम.कॉलेज,एम.एल.ऐकेडमी महारानी कल्याणी कॉलेज, रोज़ पब्लिक स्कूल, लहेरियासरा य / दरभंगा , +2 राज उच्च विद्यालय, +2 एम.ए.आर.एम.विद्यालय लालबाग, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, आर.बी.जलान बेला कॉलेज, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल, एम.एम.टी.एम.कॉलेज, महात्मा गाँधी कॉलेज, एच.बी.सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय, +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय एवं +2 सुंदरपुर उच्च विद्यालय, दरभंगा के नाम शामिल हैं जिसमे यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
यह परीक्षा 23 जून को 11.00 बजे पूर्बा.से 01.15 बजे अप.तक चलेगी।परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केन्द्रो पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा – 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।परीक्षा केन्द्र मे किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णतःरोक रहेगी।अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटो चिपका हुआ फोटो शीट, कोई एक नीली अथवा काली बॉल पॉइंट कलम तथा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लें जायेंगे। इसके अलावा अन्य कोई सामग्री यथा चिट पुर्जा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, चार्ट/ ग्राफ पेपर, एटीएम कार्ड आदि अंदर नहीं ले जाने दिया जायेगा।परीक्षा केन्द्र मे जूता, फूल शर्ट आदि पहनकर जाने पर भी रोक है।पुरुष परीक्षार्थी हाफ शर्ट एवं चप्पल तथा महिला परीक्षार्थी कुर्ती एवं चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश करेंगे।
सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा गेट पर ही बारीकी से जाँच की जाएगी।इसके साथ ही सभी कमरे मे विडिओग्राफी की जाएगी जिससे अगर वहां कोई अनियमितता की कोशिश की होगी तो पकड़ में आ जायेंगे।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इस परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।
इसमें स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़न दस्ता दल दंडाधिकारी को कर्तव्य पर लगाया गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…