Home Featured लोहिया स्वच्छता अभियान के कैम्प में 6807 लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि मिला।
June 24, 2019

लोहिया स्वच्छता अभियान के कैम्प में 6807 लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि मिला।

दरभंगा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के लाभार्थी को शुक्रवार को डीआरडीए कार्यालय में कैम्प लगाकर प्रोत्साहन राशि 12 हज़ार रूपये लाभार्थी को बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया गया।कैम्प लगाकर लाभुक को राशि का भुगतान करने की यह कारवाई जिलाधिकारी दरभंगा डॉ.त्यागराजन के निर्देश पर किया गया है।

उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद ने बताया है कि अब तक बीडीओ लॉगिन पर कुल 7997 लाभार्थी थे। जिसमें से शुक्रवार को 6807 लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया।भुगतान कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…