Home Featured जलसंकट से आजिज लोगों ने घण्टों किया सड़क जाम, पार्षद और विधायक के विरुद्ध की नारेबाजी।
June 21, 2019

जलसंकट से आजिज लोगों ने घण्टों किया सड़क जाम, पार्षद और विधायक के विरुद्ध की नारेबाजी।

दरभंगा : जलसंकट से जूझ रहे लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. दो गुटों में बंट वार्ड चार के मोहल्लेवासियों ने बापू चौक व सहनी चौक को चारों ओर बांस-बल्ला से घेर सुबह करीब 8.30 बजे ही सड़क जाम कर दिया. दोपहर 1.30 बजे तक सड़क जाम कर आगजनी कर छह घंटे तक आवागमन बाधित रखा.
मौके पर मौजूद वार्ड चार के पार्षद पं. वेद व्यास को लोगों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा. कादिराबाद निजी बस स्टैंड स्थल बदलने के बाद से इस रुट से एनएच-57 तक आने-जाने के लिये राहगीर व छोटे वाहन चालकों को इस जाम से परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क जाम कर विरोध जता रहे लोग नगर विधायक व वार्ड चार के पार्षद के विरोध में नारे लगा रहे थे.
सड़क जाम रहने की सूचना मिलने के मौके पर पहुंची विवि थाना की पुलिस के समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. दोपहर करीब 12 बजे नगर आयुक्त डॉ रवींद्र नाथ के निर्देश पर उपनगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, एइ सउद आलम ने लोगों से सभी बिंदुओं पर वार्ता की. सोमवार 24 जून से संबंधित जगहों पर कनेक्शन का काम शुरू कराने का आवश्वासन दिया. इसके बाद लोग जाम समाप्त करने को तैयार हुए.

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…