Home Featured सेनापत कांड में अफवाह फैला कर तोड़फोड़ एवं लूट मामले में दो महिला सहित दस आरोपी भेजे गए जेल।
June 23, 2019

सेनापत कांड में अफवाह फैला कर तोड़फोड़ एवं लूट मामले में दो महिला सहित दस आरोपी भेजे गए जेल।

देखिये सिटी एसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी।

देखिये सिटी एसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी👆

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मुहल्ले में 19 जून को ईलाजरत घायल युवक की मौत की झूठी अफवाह फैलाकर लूटपाट और बवाल करने के दो महिला सहित दस पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार की रात पुलिस जब छापेमारी करने के लिए पहुंची, तो एक आरोपी ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि सिटी एसपी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ छापेमारी का नेतृत्व करते हुए सेनापत मुहल्ला पहुंचे उसी दौरान एक मकान की छत से ईट बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें होमगार्ड के जवान सियाराम यादव घायल हो गया। अफरा-तफरी की स्थिति में सभी पुलिस के जवानों ने घर को चारों ओर से घेर लिया। आरोपित पकड़े जाने के डर से छत से ही नीचे कूद गया। जिसे पुलिस ने दबोच कर जमकर धुनाई कर दी। हालांकि छत से कूदने के कारण उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया। गिरफ्त में आए स्व. मोइन अंसारी के पुत्र मेहंदी अंसारी का ईलाज फिलहाल डीएमसीएच में चल रहा है। वहीं घायल होमगार्ड जवान का भी ईलाज डीएमसीएच में जारी है। इससे पूर्व सिटी एसपी के नेतृत्व में लूटपाट एवं समान बरामदगी में दो महिला सहित 10 पुरुषों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया यह पूरा मामला भूमि विवाद से भी जुड़ा हुआ है। जिसे खंगाला जा रहा है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उनका वीडियो फुटेज से सत्यापन कर सभी को जेल भेजा जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…