Home Featured मानसूम के आगमन के साथ छाये रहे बादल, ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश।
June 26, 2019

मानसूम के आगमन के साथ छाये रहे बादल, ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: मानसून के आगमन के बाद तीन दिनों तक भीषण गर्मी झेलने के बाद बुधवार को राहत मिली। सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा। हालांकि, शहरी क्षेत्र में ये बादल बरस नहीं सके। दिन भर लोग काले बादलों को देख झमाझम बारिश होने का इंतजार करते रहे। सुबह के समय हल्की बूंदा-बांदी हुई तो लोगों को लगा कि झमाझम बारिश का इंतजार अब खत्म होने वाला है, लेकिन यह इंतजार पूरे दिन जारी ही रहा। सावधानी के तौर पर कई लोग दिन में छाता लेकर घर के बाहर निकले। वहीं, दूसरी तरफ जिले के ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में तो बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर पहुंचने वाले लोग बारिश की सूचना देते रहे। ऐसे में शहरवासी बारिश नहीं होने से परेशान रहे। हालांकि, पूरे दिन बादल घिरे रहने और तेज धूप नहीं निकलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान जो मंगलवार को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, बुधवार को लुढ़क कर 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूतनतम तापमान भी 29 डिग्री से 27. 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इधर, मौसम विभाग के अनुसार 29 जून तक शुष्क मौसम के साथ कही-कहीं हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…