Home Featured फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से 13 लाख की लूट में कम्पनी का कर्मी ही निकला लाइनर, पुलिस ने किया उदभेदन।
June 27, 2019

फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से 13 लाख की लूट में कम्पनी का कर्मी ही निकला लाइनर, पुलिस ने किया उदभेदन।

देखिये मामले में सिटी एसपी के प्रेस वार्ता का वीडियो भी।

देखिये सिटी एसपी के प्रेस वार्ता का वीडियो भी👆
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी स्थित राजेंद्रनगर मोहल्ले में 13 जून 2019 को भारत फाइनेंस इंक्लूजन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी से 13.38 लाख की लूट में पुलिस ने लाइनर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है। गिरफ्त में आए कंपनी के कर्मी प्रदीप कुमार ने लूट में लाइनर का काम किया था। वह समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के विशनपुर बांदे निवासी सत्यनारायण महतो का पुत्र है। गिरफ्तार बदमाश रंधीर कुमार उर्फ मुकेश समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी के सारी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र है। इसके पास से लूट के दस हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी प्रदीप ने लोन पर बाइक ले रखी है। इसे चुकता करने के लिए उसने घटना को अंजाम देने की साजिश रची। कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आए रंधीर से उसकी मुलाकात हुई। इसमें प्रदीप ने रंधीर के माध्यम से अपने गांव के रामदेव महतो के पुत्र सुमित कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने के कुल्लहुआ पैगम्बरपुर गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार, रूपलाल सहनी के पुत्र चंद्रशेखर कुमार और शिवजी साह के पुत्र प्रेम कुमार को भी शामिल कर घटना को अंजाम दिया। इन लोगों ने 18 जून को मुजफ्फरपुर के अहियापुर में घटना को अंजाम दिया। इसके बाद 22 जून को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की साजिश रची। इस बीच वहां की पुलिस ने बिट्टू, चंद्रशेखर, प्रेमा और सुमित को दबोच लिया। नगर एसपी कुमार ने बताया कि फिलहाल ये लोग मुजफ्फरपुर जेल में हैं, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार किए गए बदमाश रंधीर ने बताया लूट के बाद उसे 50 हजार रुपये हिस्सा में दिया गया। जिसमें खर्च करने के बाद उसके पास दस हजार दो सौ रुपये बचा है। पूछताछ में रंधीर और प्रदीप ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने नया मोबाइल और सिम लिया था। काम होने के बाद उस सिम को तोड़कर फेंक दिया। लेकिन, अनुसंधान में पहले रंधीर का नाम आया और फिर उसे दबोचने के बाद प्रदीप को पकड़ा गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…