Home Featured नवजात को लेने पहुंची चाइल्ड लाइन के टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश।
June 29, 2019

नवजात को लेने पहुंची चाइल्ड लाइन के टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश।

दरभंगा: सिंहवाड़ा उत्तरी के काली मंदिर पोखर के भिडा से बरामद लावारिस नवजात को लाने गई चाइल्ड लाइन टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। शनिवार की शाम चाइल्ड लाइन टीम के प्रखंड समन्वयक मनोहर झा पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। नवजात को नहीं सौंपने का निर्णय लिया। सिंहवाड़ा थाना की पुलिस की सहायता से लावारिस नवजात को बरामद कर सीएचसी पर लाया गया। उसके स्वास्थ्य की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद प्रसाद ने की। बताया गया कि नवजात को दरभंगा स्थित विशिष्ट दत्तक संस्थान के हवाले किया जाएगा। मालूम हो कि 27 जून की सुबह पोखर के भिडा पर कपड़े की गठरी में लिपटी मिले नवजात का प्राथमिक उपचार ग्रामीण चिकित्सक शंकर चौपाल ने किया था। वार्ड चार की रामभरोस शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने उसका पालन कर रही थी। चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक ने सिंहवाड़ा थाने को आवेदन सौंप कर हंगामा करने एवं बच्ची को सुपुर्द करने से इन्कार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…