Home Featured दीप प्रज्वलन के साथ दो दिवसीय यात्री लोक उत्सव की हुई शुरुआत।
June 29, 2019

दीप प्रज्वलन के साथ दो दिवसीय यात्री लोक उत्सव की हुई शुरुआत।

दरभंगा: बेनीपुर स्थित बाबा नागार्जुन स्टेडियम में दो दिनों तक चलने वाले यात्री लोक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को दीप प्रज्वलन तथा स्मारिका विमोचन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन संचालन समिति के महासचिव सागर नवदिया लनामिविवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ राय, नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुरेंद्र झा, एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा आदि ने संयुक्त रुप से किया। समारोह को संबोधित करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैचारिक सत्र छात्र-छात्राओं के गीत संगीत आदि का आयोजन किया जाना सुखद हैं। मुख्य पार्षद ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के आयोजन की जरूरत थी। उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने कहा कि बाबा नागार्जुन समाज के अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्तियों की आवाज थे। आयोजन समिति के महासचिव सागर नवदिया ने कहा कि हिदी-मैथिली के समा²त कवि गद्यकार बैद्यनाथ मिश्र’यात्री'(नागार्जुन) की स्मृति में यात्री लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह निश्चित ही यात्री जी की दूरदर्शिता-²ष्टिसम्पन्नता है कि हमलोग उनके साहित्य, विचार, भाषा-समाज के प्रति अनुराग-समर्पण देखकर हमेशा उनसे प्रेरणा ग्रहण करते रहे हैं। यात्री लोक उत्सव के पहले दिन नागार्जुन की प्रासंगिकता, स्मृति के आंगन में, मैथिली कवि सम्मेलन और लोक एवं शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. कमल मोहन चुन्नू, डॉ. निक्की प्रियदर्शनी, डॉ. प्रेम लाता मिश्र प्रेम, डॉ. रामचेतन्य धीरज, प्रवीण झा, आनंद मोहन झा, डॉ. गुफरान जिलानी, डॉ. अशोक मेहता, मैथिल प्रशांत, नेपाल से मैथिली लोक गायक सुभाष विरपुरिया ने भाग लिया। कार्यक्रम में शांति फाउंडेशन के चेयरमैन वंदना मिश्रा ने कहा कि शांति फाउंडेशन इस तरह के आयोजन का समर्थक है। इससे भी बड़े स्तर पर आयोजन हो इसके लिए फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। वहीं एमएसयू के अविनाश भारद्वाज ने कहा कि यह आयोजन बेनीपुर के नौजवानों का आयोजन है इसे सफल बनाना हम सबका कर्तव्य है। मुख्य सलाहकार संतोष मिश्रा ने दूसरे दिन के सत्र की जानकारी दी। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजनीश प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष अमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्णनंद मिश्रा, राजेश मिश्र, बलराम झा, हर्ष मिश्र , राजकिशोर, जयप्रकाश सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति थे। मंच संचालन अजीत आजाद ने किया। आयोजन स्थल पर मैथली किताब की लगी स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…