Home Featured मॉबलिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार, जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।
July 1, 2019

मॉबलिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार, जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जिला के मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बताया गया कि देश में एक के बाद एक मॉबलिंचिंग की घटना ने मुसलमानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस आजाद भारत में अपने आप को कितना सुरक्षित महसूस करें? मॉबलिंचिंग की घटना के बाद दोषियों को उचित सजा नहीं मिल पाती है। जिस कारण आए दिन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो रही है। पूर्व की कई घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की निन्दा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। वहीं पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई। इसके अलावा अलग कोषांग गठन करने, घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कानून बनाकर स्पेशल कोर्ट में त्वरित सजा देने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में निगम पार्षद मो. नफीस हक रिंकू, डॉ. अब्दुस सलाम खान उर्फ मुन्ना खान, नुसरत आलम, मो. अब्दुल्ला, मुन्ना अंसारी, मो. रियासत अली, मो. अनवार अली अंसारी, इशरत जहां, मो. फुजैल अंसारी, अधिवक्ता मो. अम्बर इमाम हाशमी उर्फ छोटे बाबू, पूर्व उपमहापौर मो. मुमताज आलम, मौलाना नजीर अहमद उस्मानी, रियाज खान कादरी, सलमान अरसद, कमरान अहमद खान, मो. एजाज अहमद खान, शरफे आलम तमन्ना, नबाब अख्तर, आस मोहम्मद, मो. उमर, मो. लालबाबू, मो. खालिद रजा कादरी, इस्तियाक आलम, गुलाम रहमानी, मो. आरसी अंसारी आदि शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…