Home Featured केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बन्द रही दवा दुकानें।
July 1, 2019

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बन्द रही दवा दुकानें।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को जिले की सभी दवा दुकानें सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद रही. बंदी का व्यापक रहा. इस कारण सुबह से दोपहर तक दवा खरीदने को लेकर मरीज व परिजन यहां से वहां भटकते रहे. सरकार द्वारा दवा दुकानों पर 24 घंटे फार्मासिस्टों की उपस्थिति अनिवार्य किये जाने के  निर्णय को वापस लिये जाने की मांग दवा दुकानदार कर रहे हैं. साथ ही औषधि विभाग की ओर से उत्पीड़न व भयादोहन को लेकर भी दवा की दुकानदारों में नाराजगी है. इन मामलों को लेकर आज चार घंटे तक दुकानों को बंद रखा गया.
इस कारण सरकारी व निजी अस्पताल में दिखाने आये मरीज व परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी. डीएमसीएच एवं सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श के बाद दवा के लिये मरीज व परिजन भटकते दिखे. निजी अस्पतालों में भी उपचार के बाद मरीज व परिजन चिलचिलाती धूप में दवा दुकानों का चक्कर काटते रहे. दोपहर 12 बजे के बाद दवा की दुकानों के खुलने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. दोपहर से शाम तक दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी. कई मरीज व परिजन दवा लिये बिना वापस घर लौट गये. आंदोलन के कारण जिले की 22 सौ दवा दुकानों के चार घंटा तक बंद रखे जाने का संगठन ने दावा किया है.

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…