Home Featured बढ़ते कटाव से दहशत में ग्रामीण, त्राहिमाम संदेश के बाद भी अधिकारी अभीतक कर रहे केवल निरीक्षण!
July 6, 2019

बढ़ते कटाव से दहशत में ग्रामीण, त्राहिमाम संदेश के बाद भी अधिकारी अभीतक कर रहे केवल निरीक्षण!

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जनता मरती रहे पर अधिकारी अपने कोरम को पूरा करके ही कार्य करेंगे भले ही तबतक कार्य की जरूरत बचे या नही बचे। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिले के किरतपुर प्रखंड के रासियारी गांव के वार्ड 9 की जनता के साथ। नदी के भयंकर कटाव से पूरे टोल का अस्तित्व खतरे में आने कस त्राहिमाम संदेश 22 जून को ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से जिलाधिकारी को दिया जिसकी खबर वॉयस ऑफ दरभंगा ने प्रमुखता से लिखी। 23 जून को ही एसडीओ एवं सीओ ने अमीन के साथ निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट कर शीघ्र कार्य शुरू होने की बात कही। इसके एकदिन बाद बाँध के निरीक्षण में रसियारी पहुँचे जल संसाधन मंत्री संजय झा को भी ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा सुनाई। मंत्री श्री झा से त्वरित कार्य करने का निर्देश अधिकारियों के दिया। परंतु कोई कार्य शुरू नही हुआ। इसके बाद आवेदन की स्थिति जानने पुनः मुख्य आवेदिका अनामिका देवी की तरफ से प्रतिनिधि जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि आवेदन आपदा विभाग को ट्रांसफर किया गया है। वहीं जाकर पता करें। पुनः अगले दिन वे लोग आपदा विभाग पहुँचे। कुछ खास जानकारी नही मिली, बस शीघ्र कार्य शुरू का आश्वासन मिला। लगातार पानी आने और कटाव से ग्रामीण डरे सहमे थे। पुनः एकबार शुक्रवार को अंचलाधिकारी आपदा विभाग इंजीनियर को लेकर निरीक्षण में पहुँचे। लोगो ने त्राहिमाम करते हुए बचाव कार्य शुरू होने के विषय मे पूछा तो पुनः इंजीनियर साहब का वही जवाब आया। उन्होंने कहा कि वे निरीक्षण कर रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारी को देंगे, उनकी रिपोर्ट के बाद वरीय अधिकारी एक दो दिन में आकर जगह का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि कैसे कार्य शुरू किया जाय। कार्य कब तक शुरू होगा, इसका जवाब पुनः शीघ्र ही होने को मिला।
एकतरफ जहां ग्रामीणों में दहशत बढ़ते जा रहा है, वहीं जब ग्रामीण कार्य शुरू होने की बात पूछते तो उन्हें अधिकारियों के निरीक्षण से संतुष्ट होना पड़ता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला गया तो मामले की गम्भीरता को देखते हुए सक्षम टीम को ही निरीक्षण केलिए भेज कर कार्य शुरू करने की कवायद क्यों नही की गयी! अगर यही हाल रहा तो बारी बारी से अधिकारियों के निरीक्षण के दौड़ में कहीं पूरा टोल नदी में न समा जाय और पुनः जानमाल की क्षति के आकलन केलिए निरीक्षण न शुरू हो जाय!

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…