Home Featured मॉब लिंचिंग के विरोध में निकला मौन जुलूस, हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग।
July 6, 2019

मॉब लिंचिंग के विरोध में निकला मौन जुलूस, हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के निकट से मॉब लिंचिंग को लेकर मौन जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस मिलान चौक, कोतवाली ओपी से मौलागंज, खान चौक, रहमगंज, नाका नंबर 6 (यातायात थाना), इस्माईलगंज, बेलवागंज, दारु भट्टी चौक ,बाकरगंज ,लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर चौक होते हुए आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उसके बाद जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया। आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवा के बैनर तले निकाली गई इस मौन जुलूस में लोगों ने काली पट्टी बांधकर दलितों एवं मुसलमानों पर हो रह जुल्म के खिलाफ प्रतिरोध व्यक्त किया। मॉब लिंचिंग के विरोध में निकाली गई इस जुलूस को कई सामाजिक संगठनों एवं संस्थानों का भी समर्थन प्राप्त हुआ। जिसमें अंजुमन कारवान ए मिल्लत अंजुमन खुद्दाम ए मिल्लत, किलाघाट सहित मिथिला समाजवादी शक्ति विश्व युवा सशक्तिकरण संघ, बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा का समर्थन प्राप्त है। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय एवं दूर-दराज के इलाकों से लोगों ने भाग लिया जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। जुलूस में शामिल लोग तबरेज के हत्यारे को अविलंब सजा दिए जाने, परिवार के सदस्य को नौकरी व मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ मॉब लिंचिंग पर कानून बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…