Home Featured चाइल्डलाइन द्वारा चौकीदारों-दफादारों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
July 7, 2019

चाइल्डलाइन द्वारा चौकीदारों-दफादारों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: चाईल्डलाईन सिंहवाड़ा द्वारा सिमरी थाना परिसर में चौकीदार दफेदार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अवर निरीक्षक जागेश्वर यादव एवं संचालन चाईल्डलाईन सिंहवाड़ा के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा ने की।
उपस्थित चौकीदारों को संबोधित करते हुए थाना क्षेत्र में बाल स्नेही वातावरण निर्माण हेतु आवश्यक बिन्दुओं पर विचार विमर्श करने के पश्चात चौकीदारों द्वारा निर्णय लिया गया कि थाना क्षेत्र में बाल विवाह नहीं होगा।साथ ही बाल मजदूरी पर लगाम लगाने हेतु चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराने वाले मालिकों को बाल श्रम निषेध अधीनियम की जानकारी देकर चेतावनी देते हुए रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही अपने अपने क्षेत्र में मनचले किशोरों पर कड़ी निगरानी रखने रखने का निर्णय लिया गया।नहीं मानने की स्थिति में चाईल्डलाईन के सहयोग से उसके अभिभावकों को अगाह करके असमाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा।बेटियों को पढ़ने हेतु जागरूक करते हुए उसे हरसंभव सुरक्षा एवं सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में दफेदार मो0तौकीर के साथ चौकीदार महेश पासवान, रामबालक सिंह, उमेश पासवान, देवलाल पासवान, नथुनी दास,सुरेश पासवान, जीवछ कमती,विनोद पासवान, मुकेश पासवान, भोला पासवान आदि के साथ चाईल्डलाईन सिंहवाड़ा के टीम सदस्य अशोक साफी एवं सुनील पासवान मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…