Home Featured भूमि विवाद में मारे गए दलित के परिजन को एससीएसटी अत्याचार निवारण के तहत मिला चार लाख का चेक।
July 9, 2019

भूमि विवाद में मारे गए दलित के परिजन को एससीएसटी अत्याचार निवारण के तहत मिला चार लाख का चेक।

दरभंगा: सोमवार को बहादुरपुर थाना अन्तर्गत पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा गांव के दलित टोला में बारिश की पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 60 वर्षीय घूरन राम की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। मुखिया किरण देवी किरण देवी द्वारा मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि के तहत ₹3000 तत्काल दिया गया था। वहीं मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा मृतक के परिजन को एससीएसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत ₹4,12,500 का चेक पूर्व मुखिया नारायणजी झा, पंचायत समिति गंगाराम साहू की आदि की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…