Home Featured मई की अपेक्षा जून माह में अपराध की घटनाओं में आयी कमी: सिटी एसपी।
July 9, 2019

मई की अपेक्षा जून माह में अपराध की घटनाओं में आयी कमी: सिटी एसपी।

देखिये प्रेस वार्ता का वीडियो भी।

देखिये प्रेस वार्ता का वीडियो भी👆

दरभंगा: मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में बीते जून माह में कुल 311 गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि 277 जमानती वारंट, 410 अजामानती वारंट, 10 कुर्की में से कुल 311 को गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार 311 में से 170 को जेल भेजा गया। विभिन्न मामले में 4 लाख 4 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि मई माह में लूट की कुल 7 घटना घटित हुई थी, वहीं जून माह में लूट घटकर 3 हो गई। वहीं डकैती की घटना शून्य रही। मई माह में गृह भेदन की घटना 13 हुई थी। वहीं जून में घटकर 8 रह गई। बीते जून माह में 2 आर्म्स के साथ साथ 4 गोली जप्त किया गया है। वही 13769.400 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जप्त किया गया। सिटी एसपी ने आगे बताया कि जून माह में कुल 95 शराब कारोबार को गिरफ्तार किया गया। शराब लदे तीन चक्के एवं चार चक्के की कुल 14 वाहन को पकड़ा गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 700 ग्राम गांजा, 39500 रुपये नकद जब्त किया है। सिटी एसपी नें बताया कि विशेष प्रतिवेदित कांड की संख्या 95 है तो जून माह में 180 विशेष निष्पादित कांडों की संख्या रही।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…