Home Featured नल जल योजना के साथ ही गली नाली योजना का भी क्रियान्वयन कराने का दिया गया निर्देश।
July 11, 2019

नल जल योजना के साथ ही गली नाली योजना का भी क्रियान्वयन कराने का दिया गया निर्देश।

देखिये बैठक का वीडियो भी।

देखिये बैठक का वीडियो भी👆
दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सरकार के सात निश्चय योजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वयन कराने को कहा है। डीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा नल-जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, लेकिन गली-नाली योजना का क्रियान्वयन बिल्कुल छूटा हुआ है. जिन वार्डों में नल-जल योजना का क्रियान्वयन पूर्ण हो गया है, वहां तुरंत गली-नाली योजना का कार्य शुरु करने को कहा।
जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी के साथ सात निश्चय एवं बाढ़ पूर्व तैयारी की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है, उन समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाये। कार्य को चार श्रेणियों में बांट कर समाधान करने को कहा। सात निश्चय की वैसी योजनाएं जहां वार्ड समिति को राशि स्थानांतरित नहीं हुई है, उन वार्डों में राशि तुरंत स्थानांतरित करना है।
जिन योजना की राशि वार्ड समिति को दे दी गयी है, लेकिन योजना का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उस योजना का कार्य तुरंत प्रारंभ कराना है. ऐसी योजनाएं जो पूर्ण हो गई है, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया है, उसका भुगतान कराना एवं पूर्ण योजना जिनका भुगतान भी हो गया है, उसका एमबी कराना है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…