Home Featured चट्टी गुमटी सहित सभी रेलवे क्रासिंग पर शीघ्र हो ओवरब्रिज का निर्माण: गोपालजी ठाकुर।
July 12, 2019

चट्टी गुमटी सहित सभी रेलवे क्रासिंग पर शीघ्र हो ओवरब्रिज का निर्माण: गोपालजी ठाकुर।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शुक्रवार को लोकसभा में दरभंगा के सांसद श्री गोपालजी ठाकुर ने रेल बजट पर बोलते हुए केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल का विभिन्न विषयों पर ध्यान आकृष्ट किया तथा जनहित में सभी कार्यों को पूर्ण करने का आग्रह किया ताकि दरभंगा सहित समस्त मिथिलांचल का सर्वांगीण विकास हो।
उक्त आशय की जानकारी श्री ठाकुर के मीडिया प्रतिनिधि बालेन्दु झा ने सांसद के मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया कि श्री ठाकुर ने सदन के माध्यम से दरभंगा के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु दोनार, बेला, लक्ष्मीसागर, लहेरियासराय, चट्टी चौक सहित अन्य सभी रेलवे लाइनों के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण किए जाने, गाड़ी संख्या 12569 तथा 12570 जयनगर से आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाये जाने, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक चलाये जाने और दुरंतो या हमसफर जैसी रेलगाड़ियों का दरभंगा से नई दिल्ली तक परिचालन करने का आग्रह किया।
श्री ठाकुर ने सदन में बोलते हुए सकरी से हसनपुर भाया बिरौल, हरनगर, कुशेश्वरस्थान अर्धनिर्मित रेल लाइन को पूरा करने का आग्रह किया जिसका शिलान्यास पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र ने 1974 में किया और पुनः इस परियोजना का शिलान्यास 1996 और 2008 में किया गया तथा दरभंगा के लहेरियासराय से सहरसा रेल लाइन को पूरा करने का आग्रह किया जिसका शिलान्यास 2008 में तात्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। श्री ठाकुर ने कहा कि अभी तक इन परियोजनाओं को पूरा नहीं किया गया।
श्री ठाकुर ने कहा कि इन सभी कार्यों के पूर्ण होने से दरभंगा सहित मिथिलांचल के लाखों की आबादी लाभान्वित होगी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिथिला सहित पूरे देश में विकास की गंगा बहेगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…