Home Featured मातृत्व मृत्युदर को शून्य करने के लक्ष्य के साथ वंडर एप का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।
July 12, 2019

मातृत्व मृत्युदर को शून्य करने के लक्ष्य के साथ वंडर एप का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को वंडर अलर्ट सिस्टम की लांचिग की। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने लोगों से इस सिस्टम का लाभ उठाने की अपील की। किसी भी तरह का परेशानी होने पर गर्भवती महिलाओं के बारे में इस एप्प पर इंट्री हो जाएंगी। इस एप्प से जुड़े चिकित्सकों के मोबाइल पर अलार्म बजेगा। यह अलर्ट का अलार्म गर्भवती माताओं के स्थल से लेकर संबंधित चिकित्सकों के मोबाइल पर बजेगा। इसपर संबंधित चिकित्सक भी मरीजों को इलाज के लिए अलर्ट अलार्म देगा। यह अलर्ट की सुविधा गांव के डॉक्टर से लेकर डीएमसीएच के डॉक्टरों तक रहेगी। इस तरह की सुविधा से गर्भवती माताओं को घर बैठे ही उचित सलाह मिल जाएगी। अगर अधिक परेशानी होगी तो चिकित्सक की सलाह पर डीएमसीएच रेफर किया जाएगा। डीएम ने बताया कि वर्तमान में इस जिले के बहादुरपुर और बेनीपुर के प्रखंडों में शुरू किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. एएन झा ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इसे चालू किया गया है। इन दो प्रखंडों में सफलता के बाद पूरे जिले में शुरू किया जाएगा। बहादुरपुर में 3300 और बेनीपुर में 3000 हजार गर्भवती माताओं को चिह्नित किया गया है। इन माताओं को सभी चिकित्सीय उपचार की सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर प्राचार्य डॉ. एचएन झा, अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. आशा झा, डॉ. सीमा प्रसाद, शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. केएन मिश्रा, पीजी डॉक्टर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…