Home Featured बाढ़ को लेकर राहत कार्य तेज, उजान और तारडीह फीडर में बन्द की गयी बिजली सप्लाय।
July 14, 2019

बाढ़ को लेकर राहत कार्य तेज, उजान और तारडीह फीडर में बन्द की गयी बिजली सप्लाय।

दरभंगा: जिला प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत कार्य तेज कर दिया गया है। लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में फूड पैकेट्स तैयार किये जा रहे हैं। रविवार को जिले के तारडीह प्रखंड में काकोढा के साथ कैथवार मे भी टूटने की सूचना है। तारडीह किरतपुर घनश्यामपुर के कुछ गाओं मेँ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काटी गयी है।
जिले ग्रामीण विधुत कार्यपालक अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तारडीह प्रखण्ड के उजान एवं तारडीह फीडर में 11 केवी विधुत सप्लाई पूरी तरह बन्द कर दी गयी है।
जिला प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्रों में स्कूल बिल्डिंगों को खुले रखने का निर्देश दिया है ताकि बाढ़ से प्रभावित लोग इन जगहों पर शरण ले सकें।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…