Home Featured बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षिकाओं-बच्चों को छुट्टी, पुरुष शिक्षक करेंगे राहत कार्य।
July 14, 2019

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षिकाओं-बच्चों को छुट्टी, पुरुष शिक्षक करेंगे राहत कार्य।

दरभंगा: सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुरुष शिक्षकों की क्षेत्र में रह राहत कार्य मे लगने का निर्देश दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अलीनगर, किरतपुर, घनश्यामपुर, गौराबौराम, मनीगाछी, बिरौल, तारडीह, कुशेश्वर स्थान पूर्वी एवं पश्चिमी के सभी प्रारंभिक एवं उच्च /उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक (पुरुष शिक्षक) अपने अपने प्रखंड के BDO/CO से संपर्क करके उनके साथ रहकर बाढ़ प्रभावित लोगो को सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. उक्त प्रखंडाधीन सभी विद्यालय के शौचालय बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए खोल कर रखा जाएगा। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन की सभी तैयारी रखना सुनिचित रखने को भी कहा गया है।
जब तक प्रभावित गाँव से बाढ़ का पानी हट नही जाता, तबतक महिला टीचर एवं बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…